छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर घटना को लेकर भाजपा ने एकदिवसीय बंद का एलान किया है। भाजपाइयों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही मंगलवार को बंद का ऐलान किया है। भाजपा ने दुष्कर्म में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने व सरंक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसक साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है।
सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे के नेतृत्व में कलेक्टर हरिस एस व एसपी किरण चह्वाण से मुलाकात की और राज्यपाल के नाम का 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पीड़िता परिवार को 50 लाख की सहायता राशि देने की मांग की। इसके साथ ही पोटाकेबिन व आश्रमों में होम गार्ड के जवान तैनात व सीसीटीवी लगाने की मांग की है। इसके साथ ही मंलगवार को बंद का आह्वान किया है। इस दौरान भाजपा के नेता मौजूद रहे।