रायपुर। कुरूद की बहुप्रतिक्षित रेलवे अंडरब्रिज और रैक पाइंट की मांग आज पूरी हुई। कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर ने जनसुविधा की दृष्टि से रेलवे से इन दो कार्यों की मांग की थी, जिसे दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे प्रबंधन ने पूरा कर दिया है। कुरूद के ग्राम अछोटी में रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज और ग्राम अटंग में रेलवे रैक पाइंट का निर्माण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर ने सुविधाओं के विस्तार के रूप में कार्यों की मांग रेलवे से की थी। ग्राम अछोटी में रेलवे अंडरब्रिज बन जाने से यातायात सुगम हो जाएगा। वहीं, ग्राम अटंग में रेलवे रैक पाइंट के निर्माण से कुरूद के किसान भाईयों को इसका लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार
कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को कुरूद की जनता के बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करने पर उन्हें बधाई दी। विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कुरूद में रेलवे अंडरब्रिज और रैक पाइंट की स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का आभार जताया है।
कुरूद की जनता को बधाई
विधायक अजय चंद्राकर ने कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अटंग और ग्राम अछोटी से निकलने वाली रेलवे लाइन पर अंडरब्रिज और रैक पाइंट की स्वीकृति मिलने पर कुरूद की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अंडरब्रिज बनने से लोगों का यातायात और भी सुगम हो जाएगा। साथ ही रैक पाइंट बनने से किसानों को इसका लाभ मिलेगा।