सीएम भूपेश बघेल आज नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 49.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ‘छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ का भूमिपूजन और सेक्टर-24 में 40.01 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ‘छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मण्डी बोर्ड’ के नवीन मुख्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रमों की अध्यक्षता कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे, ससंदीय सचिव चिन्तामणि महाराज, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विकास उपाध्याय और शकुन्तला साहू तथा विधायक धनेन्द्र साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कृषि कार्यों में आएगी तेजी
छत्तीसगढ़ कृषि भवन का निर्माण सेक्टर-19 में 3.14 एकड़ में किया जाएगा। कृषि भवन में कृषि से संबंधित समस्त विभाग-कृषि संचालनालय, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, पशुधन विकास, जल ग्रहण प्रबंधन, मछली पालन के संचालनालय होंगे। भवन में कृषि मंत्री एवं कृषि उत्पादन आयुक्त का कार्यालय भी स्थापित होगा। एकीकृत कृषि भवन के निर्माण से विभाग की सहयोगी संस्थाओं के बीच आपसी सांमजस्य में वृद्धि होगी, जिससे कृषि कार्यों में तेजी आएगी तथा प्रदेश भर से आने वाले कृषकों की समस्याओं का निदान एक ही छत के नीचे संभव हो सकेगा। भविष्य में कृषि भवन को कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक ‘समन्वित संसाधन केन्द्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा।