छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक जिला स्तरीय खेल का शुभारंभ रिमझिम फुहारों के बीच आज जवाहर लाल नेहरु कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर अतिथियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर सीईओ ज़िला पंचायत लीना कमलेश मण्डावी, अपर कलेक्टर अनिल कुमार वाजपेयी, छन्नुलाल मार्कण्डेय, एसडीएम सुरुचि सिंह, डिप्टी कलक्टर, नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य ज़िला अधिकारी, स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्रा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।