अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों को परखा
रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विधानसभा चुनाव की रणनीति के साथ सामाजिक समीकरण को साधने की कोशिश की। भाजपा के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में उन्होंने राज्य के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किया। सूत्रों के अनुसार शाह ने प्रदेश को पांच क्लस्टर में बांटकर चुनावी तैयारी का फॉर्मूला पेश किया। हर क्लस्टर में वरिष्ठ नेताओं के साथ स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
भाजपा नेताओं के साथ बैठक में शाह ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा परखी। सूत्रों के अनुसार शाह ने स्थानीय नेताओं को साफ निर्देश दिया कि गुटबाजी को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पूर्व में जारी निर्देशों पर उठाए गए कदमों की भी समीक्षा की। इस दौरान भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम माथुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया मौजूद रहे।