अमित शाह ने जारी किया कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के खिलाफ शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आरोप पत्र जारी किया. शुक्रवार रात को गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे हैं. रायपुर (Raipur) एयरपोर्ट से सीधे गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी (BJP) के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट को लेकर बैठक की. अब शनिवार को गृहमंत्री शाह सुबह 11 बजे रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंच कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र जारी किया.
इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री शाह दोपहर 2:10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हेलीकॉप्टर में खैरमल अर्जुंदा सरायपाली रवाना होंगे. गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दोपहर 3:15 बजे से शाम 4:30 बजे तक खेरमाल अर्जुन्दा सरायपाली में जनजातियों द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो शाम 4:30 बजे सभा स्थल से सड़क मार्ग द्वारा हेलीपैड के लिए रवाना होंगे, जहां से गृहमंत्री शाम 5:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे और शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे