कलेक्ट्रेट घेरने निकले भाजपाईयों व पुलिस के बीच झूमाझटकी
वर्मी खाद को अमानक और लादन के रूप में सोसाइटियों से किसानों को थमाकर बेचने के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा ने आठ अगस्त को शहर के गोकुलपुर स्थित कर्मा चौक के पास धरना प्रदर्शन किया. कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, धमतरी विधायक रंजना साहू समेत अन्य भाजपाईयों ने प्रदेश के Chief Minister भूपेश बघेल पर कई आरोप लगाकर जमकर कोसा. फिर सभा रैली के रूप में तब्दील होकर पैदल मार्च करते हुए भाजपाई नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट घेरने निकले.
अजय चंद्राकर ने लगाए बड़े आरोप
भाजपाईयों की भीड़ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां Police अधिकारी व जवानों ने भाजपाईयों को बेरिकेट्स के पास रोक दिया, इससे आक्रोशित भाजपाईयों और Police जवानों के बीच जमकर झूमाझटकी शुरू हो गई. कई बेरिकेट्स पर चढ़कर तोड़कर गिरा दिया और दूसरे बेरिकेट्स के पास भाजपाईयों की भीड़ पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान Police व भाजपाईयों में कहा-सुनी होते हुए हाथापाई की नौबत आ गई. महिला कार्यकर्ताओं ने भी बेरिकेट्स लांघने की कोशिश की. कुछ Police जवान व भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की स्थिति भी निर्मित हो गई. माहौल खराब होने पर एक जवान को Police अधिकारियों ने वहां से निकाला, क्योंकि आक्रोशित भाजपाई उनके साथ भिड़ गए थे. इस तरह Police व भाजपाईयों के बीच झूमाझटकी व होड़-हुल्लड़ एक घंटे से अधिक समय तक चलता रहा. नारेबाजी के बीच भाजपाईयों ने एसडीएम डा विभोर अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा. तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय को पूरी तरह से गेट बंद करके सुरक्षित किया गया था, ऐसे में वहां के अधिकारी-कर्मचारी लंबे समय तक वहीं फंसे रहे. प्रदर्शन् खत्म होने के बाद गेट खोला गया, तभी स्थिति सामान्य हुई.
धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपाईयों ने आरोप लगाया कि प्रदेश के सभी गोठानों में स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे गोबर के वर्मी खाद को State government सोसाइटियों के माध्यम से जबरिया किसानों को लादन के रूप में थमाकर बेच रही है. भाजपाईयों ने आरोप लगाया है कि यह मिट्टी मिलावट वाली अमानक खाद है. इसका भाजपाईयों ने जमकर विरोध किया. धरना को संबोधित करते हुए कुरूद विधायक व पूर्वमंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि State government हर क्षेत्र में विफल है. कहीं भी विकास नहीं दिख रहा है. सड़कों पर गड्ढों का अंबार है, जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. गोठानों में फर्जी ढंग से गायों को दिखाकर रुपये हड़पा जा रहा है. किसानों को अमानक और रेत-मिट्टीयुक्त मिलावट वर्मी कंपोस्ट खाद जबरिया थमा रही है. वहीं Chief Minister भूपेश बघेल जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे रोज नए-नए घोषणाएं कर रही है, लेकिन यह कब पूरा होगा, यह भी पता नहीं. प्रदेश सरकार लोगों को सिर्फ सपना दिखा रही है. धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी की घोषणा की है, जिसे पूरा नहीं कर पाया. सभा को भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव पिंकी शाह संबोधित करते हुए आरोप लगाया है कि भूपेश सरकार की सभी मंत्री, विधायक लूटने में लगे हैं. धरना प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, निरंजन सिन्हा, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, किसान मोर्चा अध्यक्ष विरेन्द्र साहू, राजेश शर्मा पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, भाजपा नेता ऋषभ देवांगन, कविन्द्र जैन, हेमंत माला, पार्षद श्यामा साहू, राजेन्द्र शर्मा, चेतन हिंदूजा, भानू चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, दिनेश्वरी नेताम, अनिता धु्रव, शिव प्रताप सिंह ठाकुर, मालक राम साहू, उमेश साहू, मोनिका देवांगन, बिथिका विश्वास, कैलाश सोनकर, भागवत साहू, आकाश पांडेय, प्रतीक सोनी, विजय मोटवानी समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.