मनोरंजन
गदर-2 को लेकर दर्शकों में दीवानगी, ट्रैक्टर पर सवार होकर फिल्म देखनें पहुंच रहे लोग
फिल्म गदर-2 को शानदार ओपनिंग मिली. 22 साल बाद भी तारा सिंह और सकीना का दर्शकों पर जादू चल रहा है. गदर-2 देखकर फैंस झूम रहे हैं और इसे पैसा वसूल मूवी बता रहे हैं. एक वीडियो है जो दर्शकों में फिल्म गदर-2 के प्रति दीवानगी को दर्शाता है. वीडियो में लोगों को ट्रैक्टरों पर सवार होकर फिल्म देखने पहुंचते देखा जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और वायरल हो गया है.
वीडियो आईनॉक्स, सिटी सेंटर मॉल, भीलवाड़ा, राजस्थान का है. यहां एक गांव से लोग सिनेमा हॉल में फिल्म देखने आ रहे हैं. लोग फिल्म के झंडों और बैनरों से सजे ट्रैक्टरों पर सवार नजर आ रहे हैं. वे फिल्म के सितारों सनी देओल और अमीषा पटेल के पोस्टर भी ले जाते नजर आ रहे हैं.