छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने से पहले भूपेश कैबिनेट की आखिरी बैठक आज
दिल्ली में हो रही पांच राज्यों के पर्यवक्षेकों की बैठक के बाद ये संभावना जताई जा रही है कि एक दो दिनों में आचार संहिता लग सकती है। यही कारण है कि बीते दिन एमपी में सीएम शिवराज की आखिरी कैबिनेट की बैठक हुई। ठीक इसी तरह सीजी की राजधानी रायपुर में आज भूपेश कैबिनेट की आखिरी बैठक होने जा रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें पुलिस, किसानों से लेकर सभी को लेकर बड़े फैसले हो सकते हैं।
शाम 6 बजे होगी कैबिनेट की मीटिंग
आपको बता दें शाम को 6 बजे सीएम निवास पर ये मीटिंग होने जा रही है। जिसमें माना जा रहा है कि हर वर्ग को साधने की आखिरी कोशिश होगी। जिसमें पुलिस, कर्मचारी, जवानों और किसानों के साथ-साथ उद्योगपतियों को लेकर कई बड़े फैसले हो सकते हैं।
कभी भी लग सकती है आचार संहिता
ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले आचार संहिता कभी भी लग सकती है। यही कारण है कि आज देर शाम तक ये भूपेश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।
इस दिन हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान
जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है लोग आचार संहिता और चुनाव की तारीखों को लेकर कयास लगाने लगे हैं। ऐसे में अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग इस महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। लेकिन फिलहाल हमें अधिकारिक ऐलान का इंतजार करना पड़ेगा।