कवर स्टोरीछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई को PM मोदी की बड़ी सभा, तैयारी में जुटी बीजेपी

छत्तीसगढ़ में बीजेपी )का चुनावी अभियान तेज हो गया है. बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा लगातार चल रहा है. 22 जून को अमित शाह (Amit Shah) दुर्ग आए थे, 30 जून को जेपी नड्डा(JP nadda) बिलासपुर और 1 जुलाई को राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) कांकेर आ रहे हैं. इसी बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम बन रहा है. 7 जुलाई को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. इस दौरे का अभी आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है.

दरअसल पिछले एक महीने से पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की अटकलें चल रही थी. इससे पहले अगस्त में आने की चर्चा हो रही थी. लेकिन अब इसी महीने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम बन रहा है. पीएम मोदी रायपुर में बड़ी सभा कर सकते हैं. इसके बाद पीएम मोदी दुर्ग जिले के भिलाई में आईआईटी के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं. जहां वह आईआईटी के छात्रों से मिलेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में हम लोग लगे हुए हैं. 7 जुलाई को उनका कार्यक्रम सुबह 10 बजे के आसपास होगा.

रायपुर में होगी पीएम मोदी की बड़ी सभा

चुनावी साल में यह पीएम मोदी का पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 2003 से 2018 तक सत्ता में रही लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के सामने हार का सामना करना पड़ा. सीटों की संख्या भी इतनी कम हो गई कि सभी पार्टियों को मिलाकर भी 20 सीट नहीं है. बीजेपी 15 सीट पर अटक गई और अब चुनावी साल में बीजेपी के पास केवल 13 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के पास 72 विधायक हैं. इस लिए इस विधानसभा चुनाव की लड़ाई बहुत रोमांचक हो सकती है.

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button