छत्तीसगढ़ में BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, पंडरिया सीट से भावना बोहरा को मैदान में उतारा
छत्तीसगढ़ के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, इस लिस्ट में केवल एक प्रत्याशी का नाम जारी किया गया है। पंडरिया विधानसभा सीट (andariya Seat In Chhattisgarh) से भावना बोहरा (Bhavna Bohra) को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट के साथ ही बीजेपी छत्तीसगढ़ में अब तक 86 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी के सिर्फ 4 नाम बचे हैं, जिसका ऐलान एक दो दिन में हो सकता है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 9 अक्टूबर को 64 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें पार्टी के तीन सांसद और 11 विधायक शामिल हैं। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में बिरनपुर सांप्रदयिक हिंसा में मारे गए भूनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को भी चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने सूची में 2018 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए 13 नेताओं को फिर से जगह दी है।
राज्य के मुख्य विपक्षी दल ने मौजूदा विधायक डमरूधर पुजारी की टिकट काट दी है तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) के विधायक धमरजीत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। सिंह हाल ही में BJP में शामिल हुए हैं। बीजेपी ने दूसरी सूची में तीन सांसदों और दो पूर्व IAS अधिकारियों को शामिल किया है। सूची में 27 नए चेहरे और 9 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।