बिलासपुर के 6 खिलाड़ियों का चयन रणजी ट्रॉफी कैंप के लिए
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से स्टेट रणजी ट्रॉफी , विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टी-20 कैंप के लिए 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसका आयोजन 18 जुलाई से रायपुर के आरडीसीए मैदान में होगा। सभी खिलाड़ी 18 जुलाई को सुबह 10 बजे को रायपुर के होटल बेबीलोन कैपिटल में रिर्पोटिंग करेंगे।
मयंक यादव, मोहम्मद इरफान, पवन परनाते, प्रवीण कुमार यादव, स्नेहिल चड्डा और वासुदेव बरेठ का चयन रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली कैंप के लिए किया गया है।
बिलासपुर के खिलाड़ियों को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम।
अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित चीफ मिनिस्टर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर टीम विजेता बनी थी। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए चयन किया गया।
खिलाड़ियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
इसके सिलेक्शन मैच कराया जाएगा और अंत में छत्तीसगढ़ स्टेट रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी टीम के लिए चयन जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल समेत सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई और अच्छे प्रर्दशन की शुभकामनाएं दी है।