छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, सांसद दीपक बैज बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के करीब तीन माह पहले कांग्रेस आलाकमान ने 12 जुलाई को प्रदेश में बड़ा बदलाव कर दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में मौन सत्याग्रह के बाद देर शाम पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को हटाकर बस्तर से लोकसभा सांसद दीपक बैज (MP Deepak Baij) को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। दीपक बैज को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा सहित कांग्रेस जनों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने तंज कसते हुए कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष बैज को बधाई दी है।
सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार। वहीं उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव (Deputy CM TS Singh Deo) ने ट्वीट किया कि दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (PCC Chief) नियुक्त होने के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और सुस्वागतम। मोहन मरकाम (Mohan Markam) को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में वर्षों तक संगठन को दी गई सेवाओं और नेतृत्व के लिए धन्यवाद देता हूं।