छत्तीसगढ़: सीएम हाउस के सामने छात्रों ने फेकीं बैग और किताबें फेंकी, जाने क्या है मामला ?
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को एक अजीब वाक्या हुआ। कुछ स्कूल छात्र और उनके परिजन सीएम आवास पहुंचे। यहां छात्रों और परिजनों ने सीएम आवास के सामने स्कूल बैग फेंके। धीरे-धीरे भीड़ जमा हो गई। किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि परिजन और बच्चे स्कूली बैग क्यों भेज रहे हैं। दरअसल, ये छात्र और उनके परिजन महासमुंद जिले से आए थे। शिक्षकों की कमी से नाराज छात्र और परिजन सीएम आवास के बाहर किताबें और स्कूल बैग फेंककर चले गए।
छात्रों और परिजनों का कहना है कि स्कूल में 6 साल से एक ही शिक्षक पढ़ा रहा है। छात्रों ने बताया कि महासमुंद जिले के अमलोर स्कूल में केवल एक ही टीचर है। जिस कारण से छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पाती है। जब स्कूल में शिक्षक ही नहीं हैं तो बच्चों को स्कूल भेजने का क्या मतलब।
शिक्षा व्यवस्था से परेशान हैं परिजन
छात्रों के साथ आए परिजनों ने कहा कि एक शिक्षक कितनी पढ़ाई कराएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल की व्यवस्था नहीं सुधर रही है। स्कूली व्यवस्था नहीं सुधरने से हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा की व्यवस्था सुधनी चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अमलोर स्कूल में जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए।
शांति से फेंक कर गए किताब
महासमुंद के अमलोर से आए इन छात्रों और परिजनों ने शांति पूर्वक प्रदर्शन किया। छात्रों और उसके परिजन पैदल मार्च करते हुए सीएम आवास पर पहुंचे। छात्रों और उनके परिजनों ने सीएम आवास के सामने बैग फेंके और किताबें फेंकी। उसके साद शांति पूर्वक वहां से जाने लगे। हालांकि सीएम आवास की तरफ आती भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था। बता दें छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।