कुरूद । ग्राम जोरातराई (सिलौटी) निवासी जागेश्वर उर्फ जग्गू साहू मेटाडोर चालक का सोमवार को सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग में गागरा पुल के पास सामान से लदे ट्रक और मेटाडोर में आमने सामने जबरदस्त भिड़त से दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें दोनों ही वाहनों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। जबकि ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 एचएस 7545 का चालक कबाड़ी सामान लेकर केशकाल से रायपुर के लिए रवाना हुआ था। राष्ट्रीय राजमार्ग में सोमवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास गागरा पुल छाती के पास रायपुर से धमतरी की ओर सामान लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 2436 के साथ आमने सामने टक्कर हो गई । भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मेटाडोर चालक जागेश्वर उर्फ जग्गू उम्र 33 वर्ष पिता विष्णु साहू निवासी ग्राम जोरातराई (सी) थाना भखारा की स्टीयरिंग में दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
हादसे की खबर मिलते ही अर्जुनी थाना पेट्रोलिंग एवं कुरूद थाना से टीआई आर एन सेंगर , एस आई नरसिंग ध्रुव सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां मृतक को काफी मशक्कत के बाद मेटाडोर से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर लाया गया व घायल ट्रक चालक को सिविल अस्पताल से उपचार के बाद धमतरी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सुबह ही नेशनल हाइवे में यातायात बाधित रहा। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जेसीबी से हटाने के बाद यातायात बहाल किया गया। उधर मेटाडोर चालक के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
उधर जवान बेटे का शव गांव पहुंचते ही ना सिर्फ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई बल्कि परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि जग्गू घर का कमाऊ सदस्य था, जिसकी पत्नी व तीन साल का एक बालक है। जो बेरोजगारी की बेड़ियों को तोड़ते हुए अपना और अपने परिवार की पेट की खातिर घर बार छोड़कर ड्राइवर का काम करता था।