‘भरोसे का सम्मेलन’ पर भाजपा का तंज, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा- क्या भरोसा खो चुकी है कांग्रेस
भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर तंज कसते हुए कहा कि क्या कांग्रेस भरोसा खो चुकी है? सीएम भूपेश बघेल के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि हमारी चिंता छोड़ दें. उन्हें सिर्फ गांधी परिवार की चिंता करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने धान खरीदी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है.
रमन सिंह के होते बीजेपी नेताओं की दाल नहीं गलने वाली सीएम भूपेश बघेल के इस बयान पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है. अजय चंद्राकर ने कहा कि हमारी चिंता वह छोड़ दें. उनको सिर्फ गांधी परिवार की चिंता करनी चाहिए. सेट और भेंट के लिए सीएम को अपने जीवन समर्पण करना चाहिए.
संसद में राहुल गांधी के “रावण दो लोगों की सुनता था“ वाले बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा कि रावण कितने लोगों की सुनता था, उसमें उनकी जानकारी कम है. मंदोदरी की रावण सुनते थे, उन्हें रामायण फिर से पढ़नी चाहिए. इसके अतिरिक्त उन्होंने अध्यात्म में, रामायण में, महाभारत में उदाहरण इसलिए दे रहे हैं. अभी वह दत्तात्रेय गोत्र भी बताएंगे. जिसने देश की आंतरिक सुरक्षा बिगाड़ी अब वह उदाहरण ला रहे हैं. ज्यादा बोल दो तो पुतला दहन करने लग जाते है. इसकी रेडीमेड दुकान खोलकर रखें है, चुनाव लड़ने के बजाय यह फिक्स काम है .