छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ | महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त जारी

रायपुर। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रदेश की 70 लाख माताओं-बहनों को एक हजार रुपये की स्नेह राशि की दसवीं किश्त आज उनके खातों में अंतरित की गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ जिले में 137 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित समारोह में इस योजना की किश्त जारी की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमारी माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही हमें काम करने की शक्ति देता है। उनकी आंखों में स्वाभिमान की चमक हमारा सबसे बड़ा संतोष है।” इस दौरान सरस्वती यादव ने बटन दबाकर 652 करोड़ रुपये की राशि महिलाओं के खातों में भेजी।

Dakshinkosal Whatsapp

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम दानसरा का जिक्र करते हुए बताया कि यहां की महिलाओं ने महतारी वंदन योजना से मिली राशि से रामलला का मंदिर बनाना शुरू किया। उन्होंने कहा, “माताओं -बहनों के सपने देखने और उन्हें पूरा करने की ऐसी कितनी ही कहानियां हैं, जो दिल को छू जाती हैं।”

Also Read: खुशखबरी: महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, मिलेंगे ₹25,000

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button