रायपुर, 5 फरवरी 2025 Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त की राशि जारी कर दी है। इस बार 69 लाख 53 हजार 994 महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में कुल 650.32 करोड़ रुपए का अंतरण किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, इस वितरण से प्रदेशभर की लाखों महिलाओं को वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
इस वितरण के साथ कुल 69 लाख 53 हजार 994 महिला हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना से लाभ हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है और इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को वित्तीय सहायता मिलती है, जिससे वे अपने परिवार और समाज में आत्मनिर्भर बन सकें।