छत्तीसगढ़स्वास्थ्य

छत्तीसगढ़: छठी कार्यक्रम में चिकन-मटन खाने से 15 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम हंगवा में 11 फरवरी को आयोजित एक छठी कार्यक्रम के बाद 15 लोग बीमार पड़ गए। इन सभी को पेट दर्द और दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने त्वरित इलाज शुरू कर दिया है।

क्या था कार्यक्रम और घटना की जानकारी?

ग्राम हंगवा में तुलारा कोर्राम की बेटी के यहां 11 फरवरी को छठी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस सामूहिक कार्यक्रम में चिकन और मटन परोसा गया। इसके बाद अगले दिन, कार्यक्रम में शामिल कई लोगों को पेट में तेज दर्द और दस्त की शिकायत होने लगी। पहले 10 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, और बाद में 5 और लोगों को भर्ती किया गया। इनमें बच्चे भी शामिल हैं, और एक ग्रामीण अंतूराम की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की प्रतिक्रिया और इलाज

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन, सी के ठाकुर ने बताया कि सभी भर्ती ग्रामीणों का इलाज जारी है। अंतूराम की हालत ज्यादा बिगड़ी हुई है और उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी मरीज की तबियत और ज्यादा बिगड़ती है तो उन्हें जगदलपुर या रायपुर रेफर किया जा सकता है।

बीमार हुए ग्रामीणों की सूची

  • सविता
  • तुमेश्वरी मांडवी
  • दीपिका
  • पंचू
  • अनिल कुमार
  • सविता मांडवी
  • अन्तु कोर्राम
  • राजनयी
  • सारिका कोर्राम
  • हर्षिता कोर्राम
  • सुमति कोर्राम
  • पूजा कोर्राम
  • असमन कोर्राम
  • सोनई कोर्राम
  • असिका कोर्राम

Also Read: LIVE VIDEO: रायपुर बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, LIVE वीडियो आया सामने

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button