180 परिवारों को मिला आवास, निगम ने किया आबंटन, जानिए कौन है पात्र…

रायपुर। PM Awas Yojana 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना, जो केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, के तहत प्रदेश भर के आवासहीन परिवारों को किफायती दरों पर पक्का आवास प्रदान किया जा रहा है। यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में नगर निगमों के जरिए क्रियान्वित की जा रही है, ताकि पात्र नागरिकों को बेहतर आवास मिल सके।
रायपुर में 180 परिवारों को मिला आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत “मोर मकान मोर आस” के तहत आज रायपुर में 180 परिवारों को उनके नए घरों का आवंटन किया गया। यह कार्यक्रम रायपुर जिला कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेश और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशों के तहत हुआ। यह आयोजन नगर पालिका निगम रायपुर के चतुर्थ तल स्थित सामान्य सभा कक्ष में किया गया।
पारदर्शी लॉटरी पद्धति से किया आवास का आबंटन
आवासन का आबंटन पूरी पारदर्शिता के साथ लॉटरी पद्धति से किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, प्रभारी सहायक अभियंता अमित बोस और उप अभियंता मानसी सिंघानिया मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक के तहत कुल 11,044 मकानों को स्वीकृति मिली है, जिनमें से 8,986 मकानों का आबंटन पूरा हो चुका है। आवंटन के बाद, हितग्राहियों से उनका अंशदान प्राप्त करने के बाद उन्हें सर्वसुविधायुक्त मकान का पजेशन दिया जाएगा।
निर्माण कार्य की जिम्मेदारी
निर्माण कार्य करने वाली एजेंसियों को दो साल तक निर्मित आवासों में आने वाली किसी भी तरह की समस्याओं जैसे लीकेज, सीपेज, पेंटिंग, प्लास्टर क्रैक आदि का समाधान करना होगा। इसके अलावा, हितग्राहियों को आवास का पजेशन देने से पहले आवंटित मकान का पूरा निरीक्षण किया जाता है, ताकि सभी सुविधाएं सही रूप से प्रदान की जा सकें।
इस तरह, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रायपुर में और प्रदेशभर में हजारों परिवारों को उनके सपनों का घर मिलने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
Also Read: PM Awas Yojana Gramin Survey 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे शुरू, ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म