राजधानी में दिन दहाड़े 20 लाख की लूट, कैशियर से मारपीट कर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश
राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में आज दिन दहाड़े दो बाइक में सवार कुछ बदमाश 20 लाख रुपये लेकर चम्पत हो गए। घटना के बाद पीड़ित कैशियर ने इसकी जानकारी उरला थाने में दर्ज कराई है, जहाँ मौके पर पुलिस व सायबर सेल की टीम पहुँच कर साक्ष्य तलाश रही है। घटना के दौरान बदमाशों ने कैशियर से मारपीट भी की है जिससे उसे सर पर गहरी चोट भी लगी है।
जानकारी के अनुसार घटना उरला थाना के सरोरा के पास की है। पीड़ित कैशियर का नाम नित्यानंद छुरा है, जो पिछले कई वर्षों से उरला स्थित कूलरगढ़ी प्लांट में कैशियर के पद पर कार्यरत है। आज सुबह कैशियर अपनी बाइक में लाखों रुपये कैश लेकर सिटी ऑफिस फाफाडीह से उरला प्लांट जा रहा था। इस दौरान सरोरा के पास दो बाइक में कुछ बदमाश लोग सवार होकर आए और अचानक कैशियर पर डंडे व रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इससे पहले कैशियर कुछ समझ पाता तब तक वो लोग पैसो से भरा बैग जिसमें लगभग 20 लाख रुपये नगद था उसे लेकर फरार हो गए। आनन-फानन में कैशियर ने इसकी सूचना उरला थाने को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस व सायबर सेल की टीम पहुंचकर जाँच कर रही है। इस दौरान कैशियर को सर पर व अन्य जगहों पर चोटें भी आई है। फ़िलहाल पुलिस कैशियर से पूछताछ कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर बदमाशों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। दिन दहाड़े राजधानी में इस प्रकार की घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।