आप सतर्क रहें: धमतरी जिले में 757 लोगो की कोरोना जांच में 403 पॉजिटिव, 17 दिनों में 4608 हुए संक्रमित
धमतरी। जिले में अब पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ते जा रही है। 25 से सीधा 50% तक पहुंच गया है। शनिवार को जो आंकड़े आए हैं वह चौकानेवाले और भयानक है। 757 लोगों की जांच में 403 पॉजिटिव पाए गए।इसके अलावा बीती रात को 28 और मरीज मिले थे। इस तरह से 24 घंटे में 431 लोगों की पहचान हुई है। शनिवार को मिले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 129,कुरुद से 84, मगरलोड से 52, नगरी से 40 और शहर से 98 मरीज हैं। 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ा 224 तक पहुंच गया है।
जिले के अलावा शहर में मिलने वाले मरीजों में दीनदयाल पुरम 4,रिसाई पारा 11, आमापारा 3, रामबाग 2 बांसपारा दो, बठेना 4, सदर बाजार दो, विवेकानंद नगर चार,महात्मा गांधी वार्ड 6, सिविल लाइन2, हटकेसर 7,विंध्यवासिनी वार्ड 2, गोकुलपुर 8, गुजराती कॉलोनी 2, मैत्री विहार कॉलोनी 2,मकेश्वर वार्ड 2, मराठा पारा 3, कोष्टापारा दो,पंचवटी कॉलोनी दो, स्कूल पारा दो, गोल बाजार 3, और शहर के अन्य जगहों से 36 मरीज मिले हैं।
इसके अलावा शीतला पारा, अमलतास पुरम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, डीसीएच केंपस, नयापारा, रामपुर,सिहावा रोड, कर्मा नगर, डिपो पारा, पुराना बस स्टैंड, एकता नगर से एक-एक मरीज मिले हैं।
जिले में अब तक 13634 मरीज संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 9608 स्वस्थ हो गए हैं।सक्रिय मरीजों की संख्या 3825 है। अप्रैल माह में 17 दिनों में 4608 लोग संक्रमित हो चुके हैं।