छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 6 इंजीनियर सस्पेंड, 4 को नोटिस: जल जीवन मिशन के कामों में बरती लापरवाही, 15 दिनों में देना होगा जवाब

छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के कामों लापरवाही बरतने वाले 6 एकजीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही चार जिलों के इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन के कामों में गंभीर लापरवाही पाई थी।

विभाग ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए जगदलपुर के ईई जगदीश कुमार, बिलासपुर के ईई यूके राठिया, बैकुंठपुर के ईई चंद्रबदन सिंह, बेमेतरा के ईई आरके धनंजय और अंबिकापुर के ई एसपी मंडावी और सुकमा के ईई जेएल महला को सस्पेंड कर दिया है।

4 जिलों के ईई को कारण बताओ नोटिस

वहीं दुरग के ईई उत्कर्ष पाण्डेय, बालोद के ईई सुकांत साहू मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के ईई एसएस पैकरा और सारंगढढ़-बिलाईगढ के ईई कमल कंवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जल जीवन मिशन के कामों में मिली खामियां

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले दिनों जल जीवन मिशन के कामों की समीक्षा के दौरान अथिकारियों को गंभीरता पूर्वक काम करने और निर्धारित लक्ष्ों को समय पर पूरा करने के निर्ेश दिए थे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी मिशन के कामों पर नाखुशी जाहिर करते हुए अधिकारियों से लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही थी।

15 दिनों के भीतर देना होगा जवाब

नियमानुसार निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कारण बताओ नोटिस की कार्रवाई वाले चारों ईई को सूचना पत्र प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर अपना जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button