कुरूद ब्लाक में 7406 लोगो ने लगवाया कोरोना का टीका

कुरूद । ब्लॉक कुरूद में कोविड 19 टीकाकरण 3 मार्च से शुरू हुआ है । यह सिविल अस्पताल कुरूद , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भखारा , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोर्रा , कचना , चटौद , नारी , परखंदा , सिरी एवं जीजामगांव में निशुल्क कराया जा रहा है । कुल 7406 लोगो ने टीका लगवाया ।
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर अटंग 60 , भुसरेंगा 100 , बगौद 90 , मदरौद 70 , मरौद 70 , अंवरी 90 सिलौटी 80 , व्यक्तियों को निशुल्क कोविड 19 वेवसीन लगाया गया है । इनमें 45 से 59 साल तथा 60 या 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हैं । ब्लॉक में अब तक 7406 लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं । 45 वर्ष से 59 साल तथा 60 या 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिक अपने नजदीकी हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य कन्द्रों या सिविल अस्पताल कुरूद में आकर निशुल्क कोराना का टीका लगवा सकते हैं ।