छत्तीसगढ़

999 रुपए में हवाई यात्रा: रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए फ्लाइट शेड्यूल जारी

छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख शहरों के बीच हवाई सेवा कल से शुरू होने जा रही है। फ्लाई बिग एयरलाइंस के इस नए शेड्यूल में सस्ती और सुविधाजनक यात्रा की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के लिए प्रत्येक सप्ताह गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट उपलब्ध रहेंगी।

Preparations for air service completed at Darima Airport.

फ्लाइट शेड्यूल

शहरडिपार्चरअराइवल
रायपुर-अंबिकापुरसुबह 9.00 बजेसुबह 10.15 बजे
अंबिकापुर-बिलासपुरसुबह 10.40 बजेसुबह 11.35 बजे
बिलासपुर-अंबिकापुरदोपहर 12.00 बजेदोपहर 12.55 बजे
अंबिकापुर-रायपुरदोपहर 1.20 बजेदोपहर 2.35 बजे

Dakshinkosal Whatsapp

टिकट बुकिंग और सुविधाएं

फ्लाई बिग एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट flybig.in पर जाकर यात्री बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि, अभी वेबसाइट पर बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है। इस सेवा के शुरू होने से न केवल यात्रा के समय में कटौती होगी बल्कि व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।


सांसद का विशेष योगदान

सांसद चिंतामणि महाराज पहली फ्लाइट से अंबिकापुर आएंगे। उन्होंने हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय से विशेष अनुरोध किया था।


पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा

फ्लाइट सेवा से रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच यात्रा आसान और किफायती होगी। यह सेवा छोटे शहरों को हवाई संपर्क से जोड़कर क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां देगी।

Also Read: R Ashwin Retirement: आर अश्विन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, विराट कोहली संग इमोशनल वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button