भूपेश बघेल की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं, इस मामले की सुनवाई 4 अप्रैल को होगी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। दरअसल, अश्लील सीडी कांड मामले में उन्हें हाल ही में विशेष न्यायाधीश ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। हालांकि, अब इस फैसले को चुनौती देते हुए सीबीआई ने बुधवार को जिला न्यायाधीश की कोर्ट में रिवीजन याचिका दायर की है। जिला न्यायाधीश ने इस याचिका को सीबीआई की विशेष कोर्ट में भेज दिया है, जहां इस मामले की सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।
सीबीआई की रिवीजन याचिका पर होगी सुनवाई
सीबीआई द्वारा दायर की गई रिवीजन याचिका पर बहस की जाएगी, और यदि विशेष कोर्ट इस याचिका को स्वीकार कर लेता है, तो भूपेश बघेल को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद इस मामले की नए सिरे से सुनवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि अश्लील सीडी कांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका को सीबीआई की विशेष अदालत में दूसरी बार पेश होना पड़ा था। भूपेश बघेल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने कोर्ट में दलील दी थी कि उन्हें इस मामले में झूठे तरीके से फंसाया गया है।
इससे पहले, विशेष न्यायाधीश ने इस मामले में भूपेश बघेल और अन्य आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। अब सीबीआई की रिवीजन याचिका पर सुनवाई के बाद यह तय होगा कि क्या बघेल की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं या नहीं।
Also Read: शराब घोटाले में कवासी लखमा के खिलाफ ED ने कोर्ट में चालान पेश किया, 11 अन्य लोगों के नाम भी शामिल