Uncategorizedछत्तीसगढ़

CG Trains Canceled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें रद्द, 43 ट्रेनें होंगी प्रभावित

रायपुर, 17 मार्च 2025 CG Trains Canceled: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, और 43 ट्रेनें प्रभावित होने वाली हैं। यह बदलाव 11 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक रहेगा। रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

क्या है वजह?

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी कार्य और इस सेक्शन में विद्युतीकरण का काम किया जाएगा। इस कारण 11 से 23 अप्रैल तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

प्रभावित ट्रेनों की सूची

स.सं.ट्रेन संख्यारूटरद्द की तारीखें
168737 रायगढ़-बिलासपुर मेमूरायगढ़ से बिलासपुर11 से 24 अप्रैल 2025
268738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमूबिलासपुर से रायगढ़11 से 24 अप्रैल 2025
368736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमूबिलासपुर से रायगढ़10 से 23 अप्रैल 2025
468735 रायगढ़-बिलासपुर मेमूरायगढ़ से बिलासपुर10 से 23 अप्रैल 2025
518113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेसटाटानगर से बिलासपुर10 से 23 अप्रैल 2025
618114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेसबिलासपुर से टाटानगर11 से 24 अप्रैल 2025
718109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेसटाटानगर से इटवारी11 से 24 अप्रैल 2025
818110 इटवारी-टाटानगर एक्सप्रेसइटवारी से टाटानगर11 से 24 अप्रैल 2025
920828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेससंतरागाछी से जबलपुर16 और 23 अप्रैल 2025
1020827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेसजबलपुर से संतरागाछी17 और 24 अप्रैल 2025

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। ये ट्रेनें झारसुगुड़ा, टिटलागढ़ और रायपुर के रास्ते चलेंगी। इस बदलाव से यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है।

स.सं.ट्रेन संख्यारूटपरिवर्तित मार्ग
3712810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेसहावड़ा से मुंबईझारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर
3812809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेसमुंबई से हावड़ारायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर
3912262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेसहावड़ा से मुंबईझारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर
4012261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेसमुंबई से हावड़ारायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर

समाप्त होने वाली ट्रेनें

कुछ ट्रेनें बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द की जाएंगी, जो कि गोंदिया और रायगढ़ से चलने वाली थीं। यह ट्रेनें 11 अप्रैल से 5 मई तक प्रभावित रहेंगी।

स.सं.ट्रेन संख्यारूटरद्द की तारीखें
4168861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदियागोंदिया-झारसुगुड़ा11 अप्रैल से 5 मई 2025
4212410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेसनिज़ामुद्दीन से रायगढ़09, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22 अप्रैल 2025
4312409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेसरायगढ़ से निज़ामुद्दीन11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23, 24 अप्रैल 2025

इन परिवर्तनों के कारण रेल यात्रियों को यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति और मार्ग की जांच करनी चाहिए।

Also Read:छत्तीसगढ़ में खुलेंगी 67 नई शराब दुकानें, कुल संख्या बढ़कर होगी 741

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button