जनमानस में संदेश दे कि मेरा भी श्रीराम के प्रति समर्पण है; मानस मंच से बोले विधायक अजय चंद्राकर
कुरुद। आज की पीढ़ी गर्व से कह सकती है कि हमने भव्य राम मंदिर की एक-एक ईंट को लगते देखा है। सबसे ज्यादा सौभाग्य की बात है कि आज की पीढ़ी कह सकती है कि हमने अपने आराध्य राम को टेंट के मंदिर से भव्य राम मंदिर में विराजमान होते देखा है जिसमे हमारा भी योगदान है। उक्त उद्गार पूर्व केबिनेट मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने ग्राम भेड़सर एवं सेमरा(बी) में आयोजित हो रही रामचरित मानसगान प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्यातिथि की आसंदी से कही।
श्री चंद्राकर ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि कई सदियों बाद एक ऐसा सपना साकार होने जा रहा है जिसके लिए लाखों लोगों ने अपनी जिंदगियां खपा दीं सिर्फ ये दिन देखने के लिए कि अयोध्या में एक न एक दिन भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। आज की पीढ़ी बहुत ही सौभाग्यशाली है जिसे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। बेशक कुछ लोग इस महत्वपूर्ण और गर्व से भरे हुये पल के साक्षी न बन पायें लेकिन राम अनादि से अनन्त तक हैं और समस्त विश्व के राम भक्त राम में ही समाये हुए हैं इसलिए हम सब श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण में अपना भी योगदान दें।
10 से लेकर 1000 रुपये तक कर सकते है योगदान:
अजय ने कहा कि आर्थिक तौर पर दस रुपये का भी योगदान है, सौ रुपये और एक हजार रुपये का भी योगदान है। धनराशि का उद्देश्य यह है कि आम जनमानस में यह संदेश जाए कि मेरा भी श्रीराम के प्रति समर्पण है, पूरी जनता में इस अभियान को लेकर बहुत उत्साह है। इस अवसर पर श्रीमती पूर्णिमा साहू पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष कुरुद, आनंद यदु भाजपा मंडल अध्यक्ष भखारा , रामस्वरूप साहू भाजपा जिला मंत्री, पंकज सिन्हा, रोशन केला, रुद्रप्रताप साहू, बसंत साहू, मनहरण धीवर, राधेश्याम साहू , विकास सिन्हा सरपंच भेंडसर , शालिक साहू , धर्मेन्द्र साहू , नरोत्तम निषाद , गोपाल राजपूत , डोरीलाल साहू ,डिजेन्द साहू , जानकी साहू सरपंच सेमरा बी , धनसिंग सेन , चुन्नी साहू , योगेश सिन्हा , दया राम साहू , केदारनाथ साहू आदि उपस्थित थे ।