छत्तीसगढ़: बढ़ती गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव, नया शेड्यूल 1 अप्रैल से लागू, अब इस समय पर संचालित होगी केंद्र…

Anganwadi Timing Change: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में अस्थायी बदलाव किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक आंगनबाड़ी केंद्रों का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक होगा। इस अवधि में केंद्र केवल 4 घंटे ही संचालित होंगे, जबकि सामान्य दिनों में ये 6 घंटे चलते हैं। इस बदलाव का उद्देश्य बच्चों को भीषण गर्मी से बचाना और उनकी सेहत को सुरक्षित रखना है।
गर्मी के असर से बचाव के लिए समय में बदलाव
महिला एवं बाल विकास विभाग के सरगुजा जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार ने बताया कि ग्रीष्मकाल समाप्त होने के बाद यानी 1 जुलाई 2025 से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन फिर से पुराने शेड्यूल के अनुसार सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक किया जाएगा। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाव करना है।
राज्य सरकार ने यह कदम नौनिहालों की भलाई को ध्यान में रखते हुए उठाया है, ताकि बढ़ती गर्मी के कारण उनकी सेहत पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े।