IAS जयप्रकाश मौर्य का नाम कोयला घोटाले में, ED ने 9 और लोगों को आरोपी बनाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निलंबित आईएएस रानू साहू के पति, आईएएस जयप्रकाश मौर्य समेत 9 लोगों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में पूरक अभियोजन पत्र पेश किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश मौर्य और रानू साहू ने मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया।
ईडी द्वारा पेश किए गए इस पूरक चालान में 9 और आरोपियों का नाम सामने आया है, जिनमें हेमंत और वीरेंद्र जायसवाल, पीयूष भाटिया, पारिख कुर्रे, राहुल सिंह, मोइनुद्दीन कुरैशी, जोगेंद्र सिंह और कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के साथ मिलकर कोल लेवी की अवैध राशि एकत्रित की और उसे सिंडिकेट से जुड़े अधिकारियों और लोगों तक पहुंचाया।
30 जनवरी को, ईडी ने इस घोटाले से जुड़ी 50 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा चल और अचल संपत्तियों को सीज किया गया था, जिनमें बैंक बैलेंस, वाहन, नगदी, गहने और जमीनें शामिल थीं। कुल मिलाकर, इन संपत्तियों की कीमत 49.73 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह घोटाला कोयला खनन में अवैध वसूली और अन्य आर्थिक अपराधों से जुड़ा हुआ है, जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी धन की हानि हुई है। इस मामले में जांच और कार्रवाई लगातार जारी है, और अब तक कई प्रमुख आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
Also Read: Robbery in Kharora: रायपुर के खरोरा में डकैती, किसान परिवार को बंधक बनाकर 6 लाख नकद और जेवरात लूटे