कवर स्टोरीछत्तीसगढ़राजनीति

छग विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, इन मुद्दों पर गरमाएगा सदन….

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान एक मार्च को राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी। इससे पहले 23 फरवरी को सरकार की तरफ से चालू वित्त वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। 

सत्र के लिए अब तक विधायकों ने कुल 2,350 प्रश्नों की सूचना दी है। वहीं, 24 स्थगन की सूचना प्राप्त हुई है ध्यानाकर्षण के 117 सूचनाएं मिली हैं। अध्यक्ष ने बताया कि परंपरा अनुसार सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव प्रस्तुत होगा जिस पर 25 और 26 फरवरी को सदन में चर्चा होगी।सरकार की ओर से लगभग आधा दर्जन संशोधन विधेयक भी इस दौरान लाए जाएंगे। 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के लिए विधायकों ने 1262 तारांकित और 1088 अतारांकित प्रश्न लगाए हैं। 

लगाए गए सवालों में किसानों से की गई धान खरीदी को लेकर कई सवाल लगाए गए हैं। इनमें किसानों को भुगतान में देर, टोकन कटने में देर से हुई परेशानी, किसानों के रकबे में गड़बड़ी सहित कई मामलों पर अधिक सवाल लगे हैं। अन्य मामलों में नगरीय निकायों में पीएम आवास योजना, खनिज रायल्टी में वृद्धि, अवैध शराब की बिक्री और गोठानों से संबंधित मामलों को उठाया जाएगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव गंगराडे ने बताया कि सत्र को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सदन में विधायकों को प्रवेश दिया जाएगा।

 इन मुद्दों पर लगे सवाल

 विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इन सवालों में शिक्षकों की भर्ती में देर, शराब के अवैध परिवहन और दूसरे राज्यों की शराब खपाने, निकायों में अमृत मिशन के कार्याें में विलंब, नल-जल योजना के क्रियान्वयन, सड़क निर्माण और मुआवजा प्रकरणों के लंबित होने, रेत के अवैध उत्खनन, जंगलों में अवैध कटाई, पीडीएस राशन का वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन, प्रदेश में हत्या, चोरी और अपराध के प्रकरणों में वृद्धि और विभागीय कार्याें में लापरवाही के मामलों को उठाया जाएगा।

अध्यक्ष महंत ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार भी दर्शक दीर्घा और आम लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी तरह विधायकों की सुरक्षा में लगे जवान भी विधानसभा परिसर के बाहर ही रहेंगे। 

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button