विधायक चंद्राकर के अनुशंसा से नपं. भखारा-भठेली में होंगे 50 लाख के काम, मिली स्वीकृति
कुरूद। पूर्व केबिनेट मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से नगर पंचायत भखारा-भठेली में विभिन्न विकासकार्यो के लिए संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ इन्द्रावती भवन नया रायपुर से 50 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है।
विधायक निवास कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु नगर पंचायत भखारा जिला धमतरी को अधोसंरचना विकास कार्य हेतु विधायक अजय चंद्राकर के मांग पत्र व अनुशंसा के आधार पर राशि 50.00 लाख की वित्त समिति द्वारा अनुशंसा की गई है । जिसके अनुक्रम में निकाय से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार राशि निम्नानुसार कार्य हेतु स्वीकृति हुई है जिसमे 5 लाख रुपये छत्तीसगढ़ महाविद्यालय भखारा में अहाता निर्माण कार्य हेतु तथा 45 लाख रुपये नगर पंचायत भखारा अंतर्गत हाट बाजार चबुतरा निर्माण, निर्मला घाट वार्ड कं . 02 में, डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक सौदर्थीकरण कार्य वार्ड कं . 13, अटल चौक के पास हाई स्कूल वाल डिजाइन कार्य दायी ओर अटल चौक के पास हाई स्कूल वाल डिजाइन कार्य बायी ओर वार्ड के 10 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शामिल है। उक्त स्वीकृति पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पलता रामगोपाल देवांगन, उपाध्यक्ष दुलेश्वर साहू, पार्षद रोशन केला, सांसद प्रतिनिधि विष्णु साहू एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद यदु ने हर्ष जाहिर कर विधायक चंद्राकर के प्रति आभार प्रकट किए है।