छत्तीसगढ़स्पोर्ट्स

कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से CPL- T20 क्रिकेट प्रतियोगिता अनिश्चित काल के लिए आगे बढ़ाई गई

रायपुर। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर रायपुर से CPL- T20 आयोजन के संबंध में मुलाकात कर उक्त आयोजन को IPL की तर्ज पर 1 अप्रैल से शहीद वीर नारायण अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,रायपुर में कराए जाने हेतु ज्ञापन सौंप कर मांग रखी।

ज्ञापन में कहा गया कि जिस तरह कोरोना संक्रमण के बीच जिन गाइडलाईन व दिशानिर्देशों का पालन कर IPL आयोजन समिति 9 अप्रैल से देश भर में IPL प्रतियोगिता आयोजित करेगी, उन्ही नियमों का पालन करते हुए हम प्रदेश में CPL- T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराना चाहते हैं, ज्ञापन में मांग की गई है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं कोविड 19 के नियमों के अंतर्गत हमें CPL- T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए गाइडलाईन तय कर अनुमति दी जाये, किन्तु रायपुर कलेक्टर भारती दासन ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण की स्थिति हमारे नियंत्रण से बाहर है, हमनें सभी प्रकार के आयोजनों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है तथा रात्रिकालीन कर्फ्यू भी लागू कर दिया है इस लिए हमें स्थिति को नियंत्रण में आने तक इंतजार करना होगा, कलेक्टर ने हमारे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा, जिसके बाद कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक में निर्णय लिया गया कि अनिश्चित काल के लिए CPL- T20 की तिथियां आगे बढ़ाते हुए शासन की स्वीकृति के बाद प्रतियोगिता कराई जाएगी।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button