दुर्ग जिले में कल से लॉक डाउन 2.0 शुरू, अब 19 अप्रैल तक रहेगा पूर्ण लॉक डाउन
दुर्ग। दुर्ग जिले में लॉकडाउन -2.0 किया जा रहा है। जिले में पूर्व में जारी आदेश के मुताबिक दुर्ग जिले में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक के लिए था । लॉकडाउन ख़त्म होने के ठीक एक दिन पहले ही नया आदेश जारी किया गया है। अब पूर्ण लॉकडाउन -2.0, 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रहेगा ।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि लॉकडाउन पहले की तरह ही सख्त होगा । कोरोना महामारी के कारण ये फैसला लिया गया है । लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पहले की तरह पुलिस सख्ती से निपटेगी । इस बीच कुछ भी नहीं खुलेगा। न सब्जी की दुकानें खुलेगी और न ही फलों की दुकानें। कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा हैं। लॉकडाउन का ही असर हैं कि धीरे – धीरें मरीजों की संख्या कम हो रही हैं । कोरोना से लड़ाई को जीतने के लिए लॉकडाउन को बढाया गया हैं।
इसलिए बढ़ाना पड़ा लॉक डाउन की अवधि:
दुर्ग जिले में रोजाना पॉजिटिविटी रेट 35 प्रतिशत हैं । यानि 100 सैंपल में 35 लोग संक्रमित हो रहे है। जबकि WHO ने 5 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट को ही खतरनाक बताया हैं । ऐसे में जिला प्रशासन के सामने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था । लेकिन जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की सुधारने की बेहद ही जरुरत हैं । कोरोना मरीजों को बेड़ो की उपलब्धता को तेजी से बढाया जाना चाहिए । जब हालात बेकाबू हो रहे हैं तो लोगो को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सकें ।