पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर अपने फंड से करेंगे 20 लाख की मदद, खरीदे जाएंगे वेंटिलेटर मशीन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर
कुरुद। वर्तमान में कोरोना वायरस अपनी भयावता रूप दिखा रहा है। हालात ऐसे हो गए है कि अस्पतालों में वेंटिलेटर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ साथ जरूरी स्वास्थ्य उपकरण एवं जीवन रक्षक दवाइयों की कमी देखी जा रही है। जिसकी पूर्ति के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने फंड से 20 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने कलेक्टर धमतरी को पत्र जारी कर कहा है कि वर्तमान में कोविड -19 के प्रकोप से बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर , वेंटिलेटर मशीन अथवा स्वास्थ्य से संबंधित अन्य कार्यों के संपादन के लिए राशि 20 लाख रूपये जारी करने हेतु पत्र प्रेषित है। कृपया विधायक निधि 2021-22 अंतर्गत सिविल अस्पताल कुरूद , जिला – धमतरी में वेन्टिलेटर मशीन , ऑक्सीजन सिलेण्डर खरीदने एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित कार्यों के व्यय के लिये राशि 20 लाख रूपये जारी करने का कष्ट करेंगे ।
बता दे कि विगत वर्ष भी श्री चंद्राकर ने विधायक निधि के 2939500 रु. की राशि से कुरुद विधानसभा अंतर्गत आने वाले अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य उपकरण एवं आवश्यक सामग्रियां इत्यादि खरीदने और मदद कार्यों को तेज करने के सहयोग किया था।