सहकारिता नेता प्रवीण चन्द्राकर और पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवनाथ साहू का कोरोना से मौत, शोक व्यक्त कर विधायक चंद्राकर ने कहा… मैं अनाथ हो गया
कुरुद।क्षेत्र, जिला सहित पूरे प्रदेश में सहकारिता का अलख जगाने वाले मार्कफ्रेड के पूर्व अध्यक्ष कुरुद निवासी दाऊ प्रवीण चन्द्राकर 63 वर्ष तथा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ग्राम राखी निवासी देवनाथ साहू का रविवार सुबह निधन हो गया।भाजपा के दोनों दिग्गज नेताओं के आकस्मिक देहावसान से पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दाऊ प्रवीण चन्द्राकर करीब सप्ताह भर से कोविड संक्रमित हो बालको अस्पताल में भर्ती थे।जहां उसने आज अंतिम साँसे ली। स्व प्रवीण मिलर्स अनिल, बोरवेल्स सुनील अरुण के भैया तथा कपड़ा व्यवसायी विकास, छोटू चन्द्राकर के पिता थे। प्रवीण चन्द्राकर ने जनसंघ से अपनी राजनीतिक जीवन प्रारम्भ की। किन्तु उन्होंने सहकारिता आंदोलन से जुड़ इस क्षेत्र में काफी पारंगत हो गए। जिसके चलते वे जिला सहकारी बैंक रायपुर के उपाध्यक्ष तथा मार्कफ्रेड के अध्यक्ष रहे। साथ ही कुरुद भाजपा मंडल के अध्यक्ष का भी दायित्व निभाया। वर्तमान में जिला सहकारी संघ के जिलाध्यक्ष के रूप में कार्य कर सेवा सहकारी समितियों में जा जा कर गोष्ठी का आयोजन कर रहे थे।इसलिए उन्हें सहकारिता नेता कहा जाता था।
इसी तरह ग्राम राखी निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू 65 वर्ष का रविवार सुबह निधन हो गया।वे तिलेश्वरी साहू पूर्व सभापति महिला बाल विकास विभाग जनपद पंचायत कुरुद के पति थे।दोनों ही भाजपा नेताओं के आकस्मिक निधन से पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
मैं अनाथ हो गया-अजय
सहकारिता नेता व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वय प्रवीण चन्द्राकर एवं देवनाथ साहू के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक अजय चन्द्राकर ने कहा कि स्व प्रवीण दाऊ को समर्पित करने उनके पास शब्द नही है।आज उनके जीवन में जो उपलब्धि है उसमे उनका बड़ा योगदान था।वे अब अनाथ हो गए।इसी तरह देवनाथ साहू उनके अभिन्न मित्र और संघर्ष के साथी थे।जिनके जाने से वे अकेले हो गए।दोनों का इस दुनिया से जाना व्यक्तिगत क्षति है।
स्व प्रवीण और देवनाथ साहू को निरंजन सिन्हा, शिवप्रताप ठाकुर, रविकांत चन्द्राकर, रघुनंदन साहू, कमलेश ठोकने,ज्योति भानु चन्द्राकर, भूपेंद्र चन्द्राकर, पूर्णिमा रामस्वरूप साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, एल पी गोस्वामी, भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्प लता रामगोपाल देवांगन, भीमदेव साहू, रोशन चन्द्राकर,तेजेन्द्र तोडेकर, कमलेश चन्द्राकर, हरख पारख, आनन्द यदु, पंकज सिन्हा आदि सहित सभी दलों एवं नागरिकों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।