धमतरी। सहकारिता प्रकोष्ट छतीसगढ़ के सोशल मीडिया प्रभारी दयाराम साहू ने सरकार को उनके वादे याद दिलाते हुए कहा है कि छतीसगढ़ सरकार ने गत खरीफ वर्ष में कि गई धान खरीदी 92 लाख 877 मीट्रिक टन की अन्तर्राशी लगभग 5765 करोड़ रुपये को किसानों के खाते में एकमुश्त तत्काल डाले जाने का आदेश जारी करने की मांग की है जिससे भयावह कोरोना से निजात पाने किसानों को, डूबते को तिनके का सहारा मिल सके।
साथ ही उन्होंने कर्मचारियों एवं समितियों को धान खरीदी में प्रोत्साहन राशि का पुनः पिछली भाजपा सरकार की तरह देने की मांग की है। उपार्जन केंद्रों में खुले में अभी तक पड़े हुए धान का जल्द उठाव करने शार्टेज का प्रावधान एवं समितियों के कमीशन राशि मे कटोती न करने की भी मांग भी साहू के द्वारा की गई है।
विदित हो कि छतीसगढ़ सरकार द्वारा लघु वनोंपज के शासकीय खरीदी में इमली पर तय 1.5किवंटल की जगह 40 हजार किवंटल की खरीदी कर 46 करोड़ का भुगतान की जगह मात्र 14 करोड़ का भुगतान दिया गया है। इसी कारण संग्रहकर्ताओ द्वारा इमली का समर्थन मूल्य 69 में न बेचकर अन्य राज्य के व्यापारियों को औने पौने भावों में बेचा जा रहा है।।भाजपा सहकारिता प्रकोष्ट ने छतीसगढ़ शासन से आग्रह किया है उक्त मांगो पर तत्काल निर्णय लेकर सहकारिता एवं किसानों के हित में केकार्यवही हेतु दिशा निर्देश जारी करे।