छत्तीसगढ़
पूर्व मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के बड़े भाई का निधन, चंद्राकर परिवार में शोक
कुरुद। वरिष्ठ कृषक दाऊ आलोक चन्द्राकर (67वर्ष) का निधन मंगलवार की शाम रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया। स्व श्री चन्द्राकर ईश्वर चन्द्राकर के छोटे भाई पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के बड़े भाई , सौरभ चन्द्राकर के पिता थे।।जिनका अंतिम संस्कार 4अगस्त,बुधवार दोपहर 12 से 1बजे के मध्य कुरुद बजरंग चौक स्थित राम सागर मुक्तिधाम में सम्पन्न होगा। परिजनों ने अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल और नियमों के अनुसार आप सभी आत्मीयजन से विनम्र निवेदन है आप अपने स्थान से ही श्रध्दासुमन अर्पित करें।