कुरुद। भाजपा कार्यालय कुरूद में अनाधिकृत प्रवेश कर एनएसयुआई एवं युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर जी पर पुलिस की उपस्थिति में हमला करने का प्रयास ,बदतमीजी करना, वो भी लोकतंत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि पर तो आम नागरिकों का क्या होगा ।ऐसा कृत्य लोकतंत्र की हत्या है,आज लोकतंत्र शर्मसार हो गया। इस दुस्साहस एवम अमर्यादित आचरण के खिलाफ तथा दोषियों पर तत्काल उचित करने के लिए दिनांक 13 सितम्बर दिन सोमवार को भाजपाईयों नें कुरुद सहित भखारा
मेघा और सिर्री बंद का भी आह्वान कुरुद के सभी व्यापारी बंधुओ ,सब्जी व्यापारी बंधुओ के सहयोग समर्थन से किया है। भाजपा कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14 सितम्बर को किसान मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन होगा तथा पंद्रह सितम्बर को पुरे 159 गांवों में भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का पुतला दहन करेगी तत्पश्चात विधायक चंद्राकर स्वयं पुलिस अधिक्षक कार्यालय धमतरी के सामनें दिनांक 16 सितम्बर को अनशन पर बैठेंगे। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं मंडल के नेता इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में पुरी कोशिश में लगे है, जिसमें कुरुद शहर बंद को लेकर कुरुद कार्यालय में कुरुद शहर की बैठक भी संपन्न हुई जिसमें जिला उपाध्यक्ष द्वय ज्योति चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, जिला योजना समिति सदस्य भानु चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री प्रभात बैस, शहर प्रभारी भोजराज चंद्राकर एवं जिलासंयोजक सोशल मिडिया कमलेश चंद्राकर सहित नगर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।