छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सीएम के राजनीतिक सलाहकार के घर ED का छापा, बघेल ने कसा पीएम पर तंज

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर पर ईडी ने छापा मारा है. वर्मा पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया गया है. आरोप में कहा गया है कि एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर दुबई स्थित महादेव ऑनलाइन बुक के प्रमोटरों से मोटी रकम ले रहे थे और इसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय में राजनीतिक रूप से जुड़े नेताओं को ‘संरक्षण राशि’ के रूप में वितरित कर रहे थे. इस मामले में विनोद शर्मा भी लिप्त रहे. घटना के बाद सीएम बघेल ने सेाशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए इसे अपने जन्मदिन का अमूल्य तोहफा बताया.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी एवं शाह पर तंज कसते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार और मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर आपने मुझे जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.’

दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. आरोप है कि विनोद वर्मा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में शामिल थे. ईडी ने विनोद वर्मा समेत 10 लोगों की संपत्तियों पर तलाशी ली है. महादेव ऐप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संलिप्तता के लिए सहायक उप निरीक्षक (ASI) चंद्रभूषण वर्मा सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें हवाला ऑपरेटर सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी भी शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button