हेलीकॉप्टर से नक्सलगढ़ मतदान केंद्रों पर जाएगी पोलिंग टीम, आपात स्थिति से निपटने की कोशिश
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं प्रशासन भी अपने स्तर पर व्यवस्थाएं कर रहा है। बताया जाता है कि अंदरूनी क्षेत्रों में जवानों की तैनाती के साथ ही दीगर व्यवस्थाएं भी पूरी की जा रही है।
इसी बीच चुनाव के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर चॉपर हेलीकॉप्टर भी खड़े किए जाएंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा सके।
इसके लिए एयरपोर्ट पर पर्याप्त संख्या में हेलीकॉप्टरों को स्टैंड बाई मोड पर रखा जाएगा। इसके अलावा अंदरूनी इलाकों के पहुंचविहीन मतदान केंद्रों तक मतदान दलों को पहुंचाने के लिए भी हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया जाएगा। इसके चलते पुलिस विभाग ने हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था की कवायद शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस विभाग ने ये नहीं बताया कि कितनी संख्या में हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे, लेकिन आपात स्थिति में उपयोग करने के लिए हेलीकॉप्टरों की उपलब्धता होगी।