छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण में 71.06% वोटिंग: सबसे ज्यादा 78.78 सरगुजा और बिलासपुर में सबसे कम 63.95 प्रतिशत पड़े वोट
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान हो चुका है। अंतिम चरण में अब तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 71.06% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा 78.78 फीसदी सरगुजा और 78.43% रायगढ़ में मतदान हुआ है। वहीं, बिलासपुर में सबसे कम 63.95 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें 26 महिला उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा 38 रायपुर और फिर बिलासपुर में 37 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। मतदान के नतीजे 4 जून को आएंगे।
दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरगुजा, बिलासपुर और कोरबा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पोलिंग बूथ पर नींबू-पानी पिलाने वालों को भाजपा का एजेंट बताते हुए धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाइयों ने भी जमकर नारेबाजी की।
सबसे ज्यादा वोटिंग सरगुजा में, सबसे कम बिलासपुर में
सातों लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान 78.78% सरगुजा में इसके बाद 8.43% रायगढ़ में हुआ। सबसे कम वोटिंग बिलासपुर में 63.95 प्रतिशत हुई है। 2019 में तीसरे चरण में 71.14 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार 71.06% हुआ। फर्स्ट फेज में 2.25 और दूसरे चरण में 1.3 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ था।
168 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य ईवीएम में कैद
सात लोकसभा सीटों के 58 विस क्षेत्र में मतदान के लिए 1.39 करोड़ पात्र मतदाता थे। अंतिम चरण के मतदान के साथ ही 168 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान के लिए 15,701 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें से 7,887 केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।