कुरूद | आपदा प्रबंधन, पर्वतारोहण व व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन पचमढ़ी मध्यप्रदेश में किया गया है। इसमें शामिल होने धमतरी जिले से 13 स्काउट्स, 14 गाइड्स, 2 रोवर, 7 रेंजर व 4 प्रभारी कुल 40 प्रतिभागी रवाना हुए। शिविर 36 जून से 30 जून तक आयोजित है।
जिला सचिव डीके साहू ने बताया कि जिले के हाई स्कूल व हायर सेकंडरी विद्यालयों में पढ़ने वाले स्काउट्स-गाइड्स, रोवर व रेंजर्स शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागी 5 दिनों तक पर्वतारोहण, पर्सनालिटी डेवलपमेंट व आपदा प्रबंधन के बारे में सीखेंगे। इसके अलावा हॉर्स राइडिंग, स्काई साइकिलिंग, रोप क्लाइंबिंग, शूटिंग, जिप लाइन आदि एडवेंचर एक्टिविटी भी होगा। टीम चोवालाल धीवर, ऐश कुमार साहू, दीपमाला साहू, उर्मिला ध्रुव के नेतृत्व में 25 जून को शाम 7 बजे ट्रेन से रवाना हुई। कुरूद। पचमढ़ी के लिए प्रतिभागियों को रवाना किया गया।