छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में CHO का अपहरण कर लिया गया। CHO अनुपमा जलतारे सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है। किडनैपर्स ने CHO के भाई को फोन कर फिरौती मांगी है और धमकी दी अगर पैसे नहीं मिले तो उसके टुकड़े कर फेंक देंगे। घटना गुरुवार शाम की है।
भाई कुलेश्वर जलतारे के मुताबिक गुरुवार शाम को दोनों सक्ती आए हुए थे। थाने के सामने अनुपमा फल लेने रुक हुई थी। इस दौरान कुछ युवक आए और उसे अगवा कर ले गए। थोड़ी देर के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन कर 15 लाख रुपए फिरौती मांगी। जिसके बाद में थाने में शिकायत की गई।
जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र के चारों ओर घेराबंदी कर किडनैपर्स की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही किडनैपर्स पुलिस गिरफ्त में होंगे।
किडनैपर्स का ऑडियो वायरल
CHO के भाई ने किडनैपर्स के साथ बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे किडनैपर्स महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों ओर घेराबंदी कर किडनैपर्स की तलाश शुरू कर दी है।
अपहरण की पुष्टि नहीं- आईजी
इस संबंध में बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि सक्ती में अपहरण की एक शिकायत मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। लेकिन जिस जगह पर अपहरण की बात कही जा रही है, वहां से अपहरण की पुष्टि नहीं हो रही है।
खबर में अपडेट जारी है..