प्रशासन ने हटाए 200 से ज्यादा अतिक्रमण
मरौद से डांडेसरा के बीच अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई की। धमतरी मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते में मरौद, भाटागांव और कुरूद शहर तक और डांडेसरा से मरौद रायपुर जाने वाले मार्ग में एपीजे अब्दुल कलाम उद्यान तक अतिक्रमण हटाया। अब तक 200 से ज्यादा अवैध निर्माण तोड़े गए। कुछ जगह विवाद की स्थिति भी बनी।
नेशनल हाईवे में कुरूद तहसील के अंतर्गत आने वाले मरौद से डांडेसरा तक सीमा में अतिक्रमण कर निर्माण करने वालो की मकान, दुकान और अन्य निर्माण को प्रभारी तहसीलदार ज्योति सिंह ने ढहवाया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के नियमों और हाईवे के रख-रखाव व सुरक्षा की जिम्मेदार कंपनी जेकेसी के अधिकारियों और पुलिस बल के साथ सुबह 9 बजे से शुरू की गई। कार्रवाई में कुरूद से डांडेसरा तक सभी अवैध निर्माण कार्य और अतिक्रमण क्षेत्र को तोड़ा गया। एनएचएआई और जिला प्रशासन द्वारा जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 200 से ज्यादा अवैध निर्मित घर, दुकान, बाउंड्रीवॉल तोड़े गए। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई 4 जुलाई को की गई।
नेशनल हाईवे धमतरी मार्ग पर स्थित मरौद रोड किनारे, भाटागांव रोड किनारे और कुरूद में कब्जे, अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। कुरूद तहसील प्रभारी ज्योति सिंह़, कुरूद पुलिस के सहयोग से 4 जुलाई को हाईवे स्थित मरौद रोड किनारे से लेकर गोस्वामी ढाबा कुरूद तक कब्जा हटाया। प्रभारी तहसीलदार कुरूद ज्योति सिंह ने कहा कि एनएचएआई के नियमों और कलेक्टर के निर्देश पर यह अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई हो रही है। पूर्व में इसका नोटिस अतिक्रमणकारियों को देकर बार-बार सूचना दी गई थी।