छत्तीसगढ़
माध्यमिक शाला राखी में किया गया पौधरोपण
कुरूद। ग्राम पंचायत राखी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत माध्यमिक शाला में पौधरोपण १कया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, मंडल महामंत्री टिकेश साहू सरपंच ग्राम नवागांव, सरपंच राखी धनेश्वरी निर्मलकर, उपसरपंच लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, बूथ अध्यक्ष पूरन साहू, आईटी सेल पुरुषोत्तम साहू, सुशील कुमार साहू, चोवाराम साहू, प्रेमलाल साहू, गोपाल साहू, शकुन नेताम, महेश साहू., नीलकमल चंद्राकर, बानो खान, विश्राम साहू, रेमन साहू, जागृति निर्मलकर आदि उपस्थित थे।