छत्तीसगढ़
49 आवेदन में से 16 का मौके पर किया निराकरण
कुरूद|। नगर सुराज अभियान-2024 के तहत दूसरा जन-समस्या निवारण शिविर मंगलवार को पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में लगाया गया। वाड क्र. वार्ड क्र. 2, 3, 4, 7 से समस्या संबंधी 49 आवेदन मिले, जिनमें से 33 मांगव 16 शिकायतें प्राप्त हैं। सीएमओ महे्रराज गुप्ता ने बताया कि शिविर में लोगों की समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष रूप से काम कर शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। 16 शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया और प्राप्त मांगों को शासन को भेजा जा रहा है। तीसरा शिविर वार्ड 5, 6, 8 के लिए 2 अगस्त को सामुदायिक भवन इमली पेड़ के पास लगेगा। इस अवसर पर पूर्व एल्डर मैन मनोज अग्रवाल, सीएमओ महेश राज गुप्ता, लेखपाल गेंदलाल साहू, राजस्व निरीक्षक यशवंत साहू, होमलाल नाग, युवराज बैस, प्रवीन कटारिया, मुकेश पवार मौजूद थे।