शिक्षा
केसीपीएस में मनाया हरेली पर्व
कुरूद। कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में शनिवार को हरेली महोत्सव और ग्रीन-डे धूमधाम के साथ मनाया गया। नर्सरी, प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के छात्र-छात्रा शामिल हुए। बच्चे हरे परिधान से सजकर स्कूल पहुंचे। कोई पौधे लेकर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा में हरेली पर्व आस्था का प्रतीक है। यदि हम अपने जीवन से प्यार करते हैं, तो पेड़ पौधों से लगाव रखना अनिवार्य है। पेड़ पौधे हैं, तो जीवन है। इस अवसर शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित थे।