छत्तीसगढ़राजनीति

छग उपचुनाव 2024: कांग्रेस की एकजुटता और भाजपा की चुनौती

रायपुर। छग बीजेपी ने कॉर्टन जारी कर कहा, कांग्रेस में कलह…दरअसल बीजेपी की तरह रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लगातार अंतर्कलह की खबरों की बीच कांग्रेस की बैठक में प्रमुख मुद्दों में से एकजुटता पर भी रहा। वाडों में काम करने वाले प्रभारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि, वे एकजुटता के साथ सीधे मतदाताओं से जुड़कर रणनीतियों को अमलीजामा पहनाएं। इस दौरान कांग्रेस नेताओं को जीत के लिए एकजुटता के साथ काम करने की नसीहत भी दी गई।

बता दें कि कल बैठक में पार्टी ने AICC के तीनों सचिव विजय जांगिड़, जरिता लेत फलांग, एस संपत को भी जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें अपने-अपने वार्ड से ज्यादा से ज्यादा लीड दिलाने, पार्षद और छाया पार्षदों के कामों के मॉनिटरिंग का जिम्मा पार्टी ने दिया है। वार्ड के लिए रणनीति भी प्रभारी सचिव बनाएंगे।

Also Read: CG Cabinet बैठक: दिवाली से पहले अहम प्रस्तावों पर मोहर लगने की संभावना

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button