मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी वासियों के साथ लगाई एकता दौड़
रायपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित ‘Run For Unity’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानीवासियों के साथ दौड़ लगाई और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा, “यह आयोजन हम सभी को एकजुट होकर देश के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।”
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस संकल्प और साहस के साथ राष्ट्र को एकजुट किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ देश की विविधताओं में एकता का प्रतीक है और यह हमें यह संदेश देता है कि हम सब मिलकर देश के विकास और अखंडता को आगे बढ़ाएं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, “Run For Unity में भाग लेकर हम सबने न केवल एकता, बल्कि अपने राष्ट्र के प्रति असीम श्रद्धा और सम्मान का प्रदर्शन किया है। यह दौड़ हमें सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लेने का अवसर देती है।”